200 मीटर दौड़ में विशाल को गोल्ड, पेंटिंग में सचिन को ब्रॉन्ज

 

 

  • एनसीसी कैंप में कानपुर के कैडेट्स ने लहराया परचम
  • डीडी विद्या निकेतन के शिवम और सचिन की शानदार उपलब्धि
  • 3 यूपी स्क्वॉयर एनसीसी कैंप में 550 कैडेट्स ने लिया भाग

 

कानपुर, 10 जून 2025।

3 यूपी स्क्वॉयर एनसीसी यूनिट द्वारा 1 जून से 10 जून 2025 तक ACTE 187 कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कानपुर के 37 स्कूलों के 550 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। यह कैंप युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और शारीरिक क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कैंप का संचालन एयर विंग कमांडर संदीप भंडारी, फ्लाइंग विंग कमांडर राहुल, मनोज चक्रवर्ती, विकास ठाकुर, पुष्पेंद्र सिंह, फतेह बहादुर, शिवेंद्र सिंह और नितिन के निर्देशन में हुआ।

कैडेट्स को ड्रिल प्रैक्टिस, योग, फ्लाइंग ट्रेनिंग, शूटिंग, एरो मॉडलिंग और पीटी ड्रिल जैसी गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया गया।

समापन समारोह में हुई प्रतियोगिताएं

कैंप के अंतिम दिन विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर रेस, शूटिंग, और पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल थीं।

इसमें डीडी विद्या निकेतन के शिवम पाल ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता जबकि सचिन साहू ने पेंटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया।

विद्यालय परिवार ने दी बधाई

इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता गुप्ता, रेनू श्रीवास्तव, शुभम तिवारी और खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment