इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एनएलके लिटिल स्टेप बना ओवरऑल चैंपियन

 

 

 

  • कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज में जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा हुआ आयोजन
  • 11 स्कूलों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

कानपुर, 11 मई।

जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज, कल्याणपुर में आयोजित इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आज भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष एल.पी. अग्निहोत्री द्वारा किया गया।

एनएलके लिटिल स्टेप ने मारी बाजी

प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब एनएलके लिटिल स्टेप ने अपने नाम किया।

  • जेकेडी इंटरनेशनल ने प्रथम स्थान,
  • फातिमा कॉन्वेंट ने द्वितीय स्थान और
  • कन्हैया ताइक्वांडो अकादमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

250 से अधिक खिलाड़ियों की दमदार भागीदारी

इस प्रतियोगिता में 11 स्कूलों के 250 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपनी ताइक्वांडो प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न वर्गों में जोरदार मुकाबले हुए।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में मिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन

इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इस्माइल हसन, महासचिव विनीत राठौर, कोषाध्यक्ष राज वर्मा, और संघ के अन्य सदस्य कुलदीप शुक्ला, मनोज तोमर, ऋतिक राज, संजय कुमार, अविचल पाठक, शत्रुघ्न सिंह, सुनीत कुमार, सूर्यभान सिंह, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सभी अतिथियों ने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीं और भविष्य में ऐसे आयोजन के लिए उत्साह जताया।

Leave a Comment