अमित और सत्य कुमार के खेल से सुपीरियर स्प्रिट की शानदार जीत

 

  • केडीएमए लीग में स्पार्क ने भी हासिल की विजय

 

Kanpur 19 December: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गये मैचों में स्पार्क और सुपीरियर स्प्रिट ने जीत दर्ज की। सुपीरियर स्प्रिट की जीत में अमित गुप्ता और सत्य कुमार के खेल का खास योगदान रहा। 

स्पार्क क्लब की दमदार जीत

मैदान: सप्रू

यूनिमैक्स सुपर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवरों में केवल 97 रन पर सिमट गई। दर्श उपाध्याय ने 14 रन बनाए, जबकि दीपक यादव और सचिन यादव ने 3-3 विकेट लिए। आयुष कुमार प्रजापति ने भी 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में स्पार्क क्लब ने लक्ष्य को 14.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। शेखर सुमन ने नाबाद 29 रन बनाए, जबकि पवन मिश्रा ने 21 रनों का योगदान दिया। इस तरह स्पार्क क्लब ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

सुपीरियर स्प्रिट की एकतरफा जीत

मैदान: एच.ए.एल.

सुपीरियर स्प्रिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवरों में 8 विकेट पर 226 रन बनाए। सत्या कुमार ने 53, ध्रुव तोमर ने 44, और लव गर्ग ने 43 रनों की शानदार पारियां खेलीं। गेंदबाजी में कैण्ट लॉयन्स के मानिक मौर्य ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए।

जवाब में कैण्ट लॉयन्स की टीम केवल 27 ओवरों में 119 रनों पर सिमट गई। मानिक मौर्य ने 31 और शिशिर बाजपेयी ने 25 रन बनाए। सुपीरियर स्प्रिट के अमित गुप्ता ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 4 विकेट झटके। नितिन तोमर और निष्कर्ष श्रीवास्तव ने भी क्रमशः 3 और 2 विकेट हासिल किए। सुपीरियर स्प्रिट ने यह मुकाबला 107 रनों से अपने नाम किया।

 

Leave a Comment