- पं. दिनेश मिश्रा T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, के.डी.एम.ए की धमाकेदार जीत
Kanpur 19 December: आठवीं पं. दिनेश मिश्रा T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में के डी एम ए और रोवर्स क्लब ने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में के.डी.एम.ए ने के.सी.सी. क्लब को 128 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर के.सी.सी. ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। के.डी.एम.ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 203 रन बनाए। टीम की ओर से सुधांशु ने आक्रामक 86 रनों की पारी खेली, जबकि माही कटियार ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में के.सी.सी. की ओर से रोहित, अंश और प्रताप ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में के.सी.सी. की पूरी टीम मात्र 75 रनों पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच सुधांशु चौरसिया को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए चुना गया।
रोवर्स ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत
चौथे क्वार्टर फाइनल में रोवर्स क्लब ने खांडेकर एकेडमी को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर रोवर्स ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। खांडेकर एकेडमी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 174 रन बनाए। अभिषेक ने 51 और अल्मास शौकत ने 30 रन जोड़े। रोवर्स के आदेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोवर्स ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। फैज अहमद ने 49, सार्थक ने 43 और अभिषेक ने 33 रन बनाए। सलमान ने नाबाद 30 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच आदेश को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए सम्मानित किया गया।