Kanpur 8 November: कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन एवं रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी कल्याणपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम कॉस्को कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 15 से 17 नवंबर तक रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी, कल्याणपुर में किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में अंडर 11, अंडर 15, एवं 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (वेटरन) के खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
वेटरन खिलाड़ियों के लिए विशेष आयोजन
कानपुर में पहली बार वेटरन वर्ग के लिए 35+, 40+, 45+, 50+, 55+, 60+, 65+, 70+, और 75+ आयु वर्गों में सिंगल्स एवं डबल्स मैच आयोजित किए जाएंगे। हर वर्ग में कम से कम चार एंट्री होने पर ही प्रतियोगिता आयोजित होगी; अन्यथा खिलाड़ियों को अपने से निचले आयु वर्ग में खेलना होगा।
अंडर 11 और अंडर 15 वर्ग में प्रतियोगिता
अंडर 11 और अंडर 15 वर्ग में सिंगल, डबल्स और मिक्स डबल्स के मैच होंगे। इन वर्गों की एंट्री ऑनलाइन ली जाएगी और पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 नवंबर शाम 8 बजे तक रहेगी। इच्छुक खिलाड़ी कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की वेबसाइट www.kdba.co.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
वेटरन खिलाड़ियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण
वेटरन वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा है। इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी इं. विजय कुमार दीक्षित से संपर्क कर फोन नंबर 9415133822 पर अपनी एंट्री करवा सकते हैं।
मैच की विशेषता
सभी मैच कॉस्को प्रो प्लैटिनम फैदर शटलकॉक से खेले जाएंगे, जो प्रतियोगिता में एक उच्च-स्तरीय अनुभव प्रदान करेगा। इस आयोजन की जानकारी कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डी पी सिंह ने दी।