जिला सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवंबर से

 

 

  • प्रतियोगिता में 7 से 13 वर्ष की आयु के प्रतिभागी अपने कराटे कौशल का प्रदर्शन करेंगे

Kanpur 09 November: कल, 10 नवंबर 2024 को, वी.एस.एस.डी. कॉलेज के बहुउद्देशीय हाल, एम.पी.एड. विभाग में जिला सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 7 से 13 वर्ष की आयु के प्रतिभागी अपने कराटे कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

चयनित खिलाडियों को राज्य स्तर पर मिलेगा अवसर

महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी अगले माह 7 और 8 दिसंबर 2024 को आयोजित राज्य कराटे प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त करेंगे। यह प्रतियोगिता खिलाडियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन मौका देगी।आयोजन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। 

 

 

Leave a Comment