कानपुर। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 2 से 4 फरवरी 2024 तक बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा, रायपुर, छत्तीसगढ़ में 37वां राष्ट्रीय सब-जूनियर क्योरुगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप: 2023 का आयोजन करने जा रहा है। इसमे उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे है। बुधवार को 35 सदस्यीय टीम का एलान किया गया। इनमे क्योर्गी में 25 और पूमसे में 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। कानपुर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रदीप सिंह चौहान, प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, आलोक गुप्ता, पवन सूर्यवंशी ने टीम व कोच को शुभकामनाएं व बधाई दी ।
टीम इस प्रकार है
क्योर्गी टीम
अक्षिता गौतम
मिहिरा रस्तोगी
इसौमिया सिंह
दिशू सिंह
अद्रिका यादव
उर्वशी
निकिता मिश्रा
आराध्या मिश्रा
नंदिता द्विवेदी
इतानिस्का पाल
इसौमिया तिवारी
गार्गी मिश्रा
अश्मिता पार्थ
अली
कृष्णा यादव
जदीपांशु सिंह
इमानव कश्यप
मनोज कश्यप
अनमोल वर्मा
आर्यन रावत
रचित मौर्य
अविरल सिंह
यशराज सिंह परमार
अथर्व पाठक
इपुष्पित कुमार
पूमसे टीम
अनिका चौहान
श्रेष्ठ शर्मा
श्रुति शर्मा
इश्रेष्ठ शर्मा
इदक्ष प्रताप सिंह
श्रेष्ठ शर्मा
जयभिषेक
आर्य यादव
अभय तिवारी
पीहू शाक्य