कानपुर। कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट रविवार को द बिशप वेस्टकॉट स्कूल में संपन्न हुआ, जिसमें 25 क्लब व स्कूलों के 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न कलर की बेल्ट टेस्ट में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस टेस्ट में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुशांत गुप्ता, धर्मेश कुमार ज्योति, वकील अहमद, सौरभ सिंह, दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, केशव नारायण गुप्ता, आलोक गुप्ता, बासुकी नाथ ओझा, प्रयाग सिंह, वकील अहमद, सत्येंद्र सिंह यादव, रोहित गुप्ता, पवन सूर्यवंशी, अमन चौरसिया, रिचा पासवान, सोनू, अतुल दुबे, अपर्णा दुबे, शिल्पी बाजपेई, कपिल दुबे, कुलदीप शुक्ला, ममता, शशी चौरसिया, सोनू कटेरिया आदि लोग मौजूद रहे। कानपुर ताइक्वांडो संघ के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बेल्ट टेस्ट में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को बधाई दी।
कलर बेल्ट टेस्ट के परिणाम इस प्रकार है
व्हाइट बेल्ट में तन्मय वर्मा, देवश्री त्रिपाठी, युवराज उपाध्याय, नीरज थापा, देवादित्य त्रिपाठी, सपना, आरती मसीह, अर्जुन, युवराज, दीपाली सिंह, राज कुमार कश्यप, अवनी त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह राठौर, हमजा अंसारी प्रथम रहे। वहीं, निखिल रावत, आदर्श कपूर, अंश तिवारी, शुभा श्रीवस्तव, उर्वशी कॉल, हरपित सिंह, सानिया अंसारी, रुद्रांश शुक्ला द्वितीय रहे, जबकि ऐश्वर्या विश्नोई, विशेष कुशवाहा, रिद्धिमा, शिवांश शुक्ला, अरना मिश्रा, संपूर्ण ताम्रकार, शैल शर्मा, सिद्धि शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे।
यलो बेल्ट में अश्विन धर द्विवेदी, जान्हवी चावला, कार्तिक कटियार, आरोही कुशवाहा प्रथम रहे तो एंजेल कटिहार, अंकुश यादव, अक्षत जैसवाल, दीपक कुमार सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, शुचि श्रीवास्तव, देवास जैसवाल, प्रियांशु गुप्ता, दैविक अग्रवाल द्वितीय और अर्पित राजपूत, पुरंजय अवस्थी, प्रीति शर्मा तृतीय रहे।
ग्रीन बेल्ट में, अर्थ सिंह, साहिल गुप्ता, अभिमान सिंह, ओम जी गुप्ता, रिचा देवी, कृष्णा सिंह, श्रेयांश सिंह, यशवर्धन सिंह, रिया सुदर्शन, अविका वर्मा, जफर इमरान, अरीबा इमरान प्रथम रहे तो अर्थ सिंह, जफर इमरान, वैभव चौधरी, अविरल मिश्रा, अरीबा इमरान, कामाक्षी दुबे, ट्यूलिप गुप्ता, सगुन राठौर द्वितीय और शिखा देवी, श्रेयष सिंह, सौम्य मिश्रा, सौर्य पटेल तृतीय स्थान पर रहे।
ग्रीन प्रथम बेल्ट में अर्न राय , देवाशीष दीक्षित, मैशा आहूजा, अनुष्का कटियार, दिव्यांशी निगम, भाविक सिंह, आदरिका बांसवार, सिमरन प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे तो विनायक सिंह, कुशाग्र सिंह, अयान खान, फरियाल ओबैद द्वितीय और तेजा श्रीवास्तव, तेजस्वी सिंह, आराध्या कटिहार तृतीय रहे।
ब्लू बेल्ट में यशस्वी सिंह, कवत्षा पूरी, सरिता शर्मा, वंश गुप्ता, अर्यांशी यादव, अक्षांश भारती, पवित्रा कनौजिया प्रथम, रिचा गौतम, दिव्यांश कुमार, अनन्या बाजपाई, द्वितीय सुहानी गौतम, वंश गुप्ता, अनविका श्रीवास्तव, मानवी सिंह तृतीय रहे।
ब्लू प्रथम बेल्ट में अध्या त्रिपाठी, वर्षा गौतम, वंश राव, ऋषभ मोदी, देवेंद्र पाल, वानी वासन, दुर्गा त्रिवेदी प्रथम रहे, जबकि दीक्षा साहू, अथर्व गौतम, तृषा वर्मा द्वितीय और आरती देवी, हार्दक वर्मा अपूर्व सिंह सागर गुप्ता , मोहिनी कश्यप तृतीय रहे।
रेड बेल्ट में अनन्या कटियार, हार्दिक बाजपेई प्रथम, अदिति दुबे, सात्विक श्रीवास्तव द्वितीय और आद्रिका त्यागी तृतीय रहे।