सीलिंग हाउस, एमएचएस और हडर्ड ने सीआईएससीई बास्केटबॉल में बिखेरा जलवा

 

कानपुर। सिविल लाइंस स्थित हडर्ड हाई स्कूल में पीडी निगम एजुकेशन सेंटर के सहयोग से आयोजित सीआईएससीई बास्केटबॉल बालिका वर्ग के तीसरे और आखिरी दिन सीलिंग हाउस, एमएचएस और हडर्ड की टीमों ने विभिन्न वर्गों में जीत हासिल की। अंडर 19 में सीलिंग हाउस ने एसएमसी को 24-16 से मात दी तो वीरेंद्र स्वरूप कैंट ने हडर्ड स्कूल को 10-5 से हराया। बिशप वेस्टकॉट ने यूपीएस को 17-00 से शिकस्त दी। वहीं अंडर-17 में एमएचएस ने हडर्ड को 16-0 से, जैपुलिया ने वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी को 11-3 से और सीलिंग हाउस ने यूपीएस को 16-0 से मात दी। अंडर-14 में हडर्ड ने जैपुरिया को 4-0 से, एसएमसी ने वीएसईसी अवधपुरी को 14-1 और जेएन शाह ने सेंट अलायसिस को 17-2 से पराजित किया। मैचों के दौरान निर्णायक मंडल में विजय कुमार, केके यादव, नवल और संजीव उपस्थित रहे।

Leave a Comment