क्लासिक पावरलिफ्टिंग में जलवे बिखेरेगी कानपुर की 12 वर्षीय आयुशी

 

  • मोदी नगर में 3 से 5 मई के बीच होने वाली प्रतियोगिता के लिए कानपुर पावरलिफ्टिंग टीम की घोषणा

कानपुर, 23 अप्रैल। मोदीनगर में 3 से 5 मई के बीच होने वाली उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर ने बालक एवं बालिका टीमों की घोषणा की। संघ द्वारा आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में कानपुर व आसपास के जिलों से लगभग 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिनके बीच हुए कड़े मुकाबले के बाद चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। सबसे आकर्षण का केंद्र बालिका वर्ग में 12 वर्षीय आयुशी यादव का चयन रहा, जिनका शारीरिक वजन 38 किलो था और उन्होंने 200 किलो भार उठाकर अपने कौशल से सभी को प्रभावित किया। चयन प्रक्रिया में संघ अध्यक्ष राजेश पाल, सचिव संदीप निगम, मो. अशरफ, जीतेंद्र वाघमारे, आभा शर्मा, मृदुला अग्रवाल उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया श्याम नगर स्थित प्रशांत जिम में संपन्न हुई।

टीमें इस प्रकार हैं

बालिका वर्गः आरुषी यादव, शिवांगी वर्मा, शिवांगी कटियार, निमीषा रंजन व एंजल सिंह।

बालक वर्गः आयुष शर्मा, उमंग यादव, अभय सिंह, मो. अब्दुल्ला मुशीर, अभिषेक त्रिपाठी, कृष्णा दुबे, वंश शुक्ला (सभी जूनियर वर्ग में), विकास सविता, रितिक गुप्ता, ऋषभ सोनकर, अभिनव दीक्षित, रवि गुप्ता, अभिषेक राजपूत, रुद्रांश सिंह (सभी सीनियर वर्ग में), अभिषेक कटियार एवं वंश गुप्ता (विभिन्न भार वर्ग में) का चयन हुआ।

रिजर्व खिलाड़ीः दिव्य कटियार, पुनीत अवस्थी व निकिता।

Leave a Comment