- डॉ. नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट लीग में स्पार्टन इलेवन को 106 रनों से दी शिकस्त, देवांश ने बनाए 123 रन
कानपुर, 23 अप्रैल। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले खेली जा रही डॉ. नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट लीग में मंगलवार को वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी (वीएससीए) ने देवांश स्वरूप के बेहतरीन 123 रनों की मदद से स्पार्टन इलेवन को 106 रनों से शिकस्त दी। डीएवी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीएससीए ने देवांश स्वरूप के 123, अंकुर के 33 और अनुभव के 25 रनों की बदौलत निर्धारित ओवर्स में 7 विकेट पर 235 रन बनाए। विशाल उमराव, मनुज और विशु ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में स्पार्टन इलेवन की टीम 129 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए रवि सिंह ने सर्वाधिक 55 रन बनाए, जबकि अंकित ने 20 और सौरभ ने 19 रन का योगदान दिया। वहीं गुलाम ने 3, संदीप ने 2 और विष्णु ने 1 विकेट चटकाया। देवांश को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।