अण्डर-19 ट्रायल मैचों में युवाओं ने दिखाया दम

 

 

  • एचएएल और सप्रू मैदान पर खेले गए दो मुकाबले, खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

 

Kanpur 15 April: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (सत्र 2025-26) के अण्डर-19 वर्ग के ट्रायल मैचों की शुरुआत हो गई है। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सोमवार को दो ट्रायल मैच सम्पन्न हुए, जिसमें युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

एचएएल मैदान पर टीम ‘ए’ बनाम टीम ‘डी’ का मुकाबला

पहले ट्रायल मैच में एचएएल मैदान पर टीम ‘ए’ और टीम ‘डी’ के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में आदित्य, सम्राट सिंह, अक्षत पाण्डे, मयंक सिंह राठौर, श्रीजन राय, मृदुल शर्मा, हसन रजा एवं पीयूष कटियार ने शानदार खेल दिखाकर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।

सप्रू मैदान पर टीम ‘जी’ और टीम ‘एच’ के बीच भिड़ंत

दूसरा ट्रायल मैच सप्रू मैदान पर खेला गया, जिसमें टीम ‘जी’ और टीम ‘एच’ आमने-सामने रहीं। इस मैच में उत्कर्ष तिवारी, ब्रजेन्द्र सिंह, दिग्ग्वजय सिंह, मृदुल मिश्रा, रूद्र कुमार, विशाल प्रजापति एवं विनोद नागर ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों ने सेलेक्टर्स पर डाला प्रभाव

दोनों ही मुकाबलों में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया। उम्मीद जताई जा रही है कि इन ट्रायल मैचों के आधार पर अण्डर-19 टीम के लिए योग्य खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

 

Leave a Comment