नन्हें शटलरों ने दिखाया टैलेंट, दर्शकों ने बजाई ताली

रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी में शुरू हुई जूनियर शटल शोडाउन बैडमिंटन प्रतियोगिता

कानपुर। रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी कल्याणपुर में शुक्रवार को तीन दिवसीय रागेंद्र स्वरूप मेमोरियल जूनियर शटल शोडाउन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 9 बालक वर्ग के पहले राउंड के मैच हुए, जहां नन्हे शटलरों ने अपने खेल से दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर किया। प्रमुख मैचों में अभिराज सिंह ने अथर्व पटेल को 21-4 से, जैदान दानिश ने मयंक धर को 21-3 से , श्रेयश झा ने कृष्णा को 21-8 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर 9 बालिका वर्ग में मान्या शर्मा ने अरुणा द्विवेदी को 21- 14 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर 11 बालक वर्ग में पहले राउंड में रिशांक मेहरोत्रा ने अरनव सोनकर को 21-4 से व अर्णव ओबेरॉय ने वंश गोयल को 21- 6 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अथर्व गुप्ता ने अमृत कुशवाहा को 21-3 से हराया, जबकि कंदर्प खत्री ने आदित्य शुक्ला को 21-2 से हराया। अंडर 11 बालिका वर्ग में पहले राउंड में, आरनी आर्य ने सानवी शिवहरे को 21-10 से , परिधि यादव ने उपेक्षा श्रीवास्तव को 21-18 से , आराध्या दुबे ने आद्री बनर्जी को 21-13 से ,आरसी मंगल ने संस्कृति सिंह को 21-16 से,,किरण सिंह ने राया टंडन को 21-7 से, रियाना जैन ने शगुन सोनकर को 21-3 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता सचिव आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि प्रतियोगिता के अगले राउंड के मैचेस 3 जून को प्रातः 8:00 से प्रारंभ होंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सुशील गुप्ता (पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, यूपी सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन), मुख्य अतिथि डॉ सुषमा मंडल (प्रिंसिपल, वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट), कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डी.पी सिंह ने किया। प्रतियोगिता में लगभग 150 नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल और उत्साहवर्धन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अरुण दुबे ,सौरव श्रीवास्तव (चीफ रेफरी), कमलेश यादव, शिवम खेरा,आनंद विश्वकर्मा, अनुज कुमार गौतम, तेजेंद्र वीर शर्मा, प्रशांत पाल, गौरव सोनकर, सुप्रिया वर्मा, यश तिवारी, अमित , दीपमाला सिंह मौजूद रहे।

तस्वीरों में देखिए प्रतियोगिता के पहले दिन की एक झलक…

बेटियों ने भी दिखाया टैलेंट।

 

डबल्स में दिखाया जोर।

 

पेरेंट्स और आडियंस ने भी लिया मैचों का लुत्फ।

 

अतिथियों का किया गया स्वागत।

 

Leave a Comment