जयनारायण विद्या मंदिर में वृक्षारोपण के साथ मनाया योग दिवस

 

  • 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर, आरोग्य भारती व क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 

कानपुर, 21 जून। जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर कानपुर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब कानपुर, आरोग्य भारती व क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। योग शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संतराम द्विवेदी जी ने योग के महत्व और जीवन में उसकी क्या उपयोगिता है, के विषय पर प्रकाश डाला। योग प्रशिक्षिका नमिता ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास को सरल तरीके से कराया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉ भक्ति विजय शुक्ल, अध्यक्ष राजीव कटियार, डॉ बी. एन. आचार्या एवं जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संतराम द्विवेदी एवं जुगल देवी सरस्वती शिशु वाटिका की प्रधानाचार्या अर्चना, आलोक द्विवेदी, सुशील शुक्ला, आशुतोष सत्यम झा एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे। योग शिविर के समापन में डॉक्टर बी. एन. आचार्या ने योग को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया, जिसमें आंवला एवं कदंब, सहजन आदि औषधीय पौधों का वृक्षारोपण विद्यालय में किया गया।

Leave a Comment