कानपुर, 21 जून। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय मैं विश्वविद्यालय छात्र क्रियाकलाप परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग पर व्याख्यान एवं प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न प्रकार योगासन योगाचार्य डॉक्टर रविंद्र पोरवाल द्वारा करवाए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समशेर द्वारा किया गया, जिसमें शिक्षकों, अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्य तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को यूट्यूब के माध्यम से लाइव भी दिखाया गया जिसका फायदा बहुत से लोगों ने ऑनलाइन जुड़कर लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएसडब्ल्यू प्रो अलख सिंह, कीड़ा अधिकारी डॉ़ विकास यादव, डॉ शिवम श्रीवास्तव, प्रो वंदना, प्रो अर्चना, प्रोफेसर प्रवीण यादव, प्रो विनोद, प्रो अनीता, प्रो गहलोत आदि लोग उपस्थित रहे। योग का यह कार्यक्रम एक सप्ताह पूर्व से चल रहा था जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों, ऐतिहासिक स्थल पर लोगों को तथा आम जनमानस को योग की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा उसके दैनिक जीवन में महत्व के बारे में भी बताया गया।