यीशू, अनुष्का और हार्दिक व निशा ने जीती शह और मात की बाजी

विजेताओं को प्रदान किया गया पुरस्कार।

 

कानपुर में दूसरी चेस इन स्कूल प्रतियोगिता का समापन, केवी कैंट में दो दिन तक चला शतरंज का खेल

कानपुर। कानपुर चेस एसोसिएशन के अंतर्गत शुक्रवार को केवी कैंट में दूसरी दो दिवसीय चेस इन स्कूल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें कक्षा 6 से 8, व कक्षा 9 से 12 तक के कुल 62 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 4 राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में फाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए। इसमें कक्षा 6 से 8 में यीशू देव और अनुष्का, कक्षा  9 से 12 में हार्दिक और निशा विनर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के प्रधानाचार्य सोम पाल ने प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। स्कूल के स्पोर्ट्स हेड कमल किशोर ने कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव के इस प्रयास की सराहना की और धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर सत्येन्द्र सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि कुमारी रूपा शुक्ला ने इस प्रतियोगिता में सहायक आर्बिटर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक वेद प्रकाश भी मौजूद थे।

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स का हुआ सम्मान।

परिणाम इस प्रकार रहे
( कक्षा 6 से 8 बालक)
1- यीशु देव 4 अंक
2- करन 4 अंक
3- निशू 4 अंक

(बालिका वर्ग )
1- अनुष्का 4 अंक 
2- पंखुरी 4 अंक 
3- खुशी 4 अंक 

शतरंज के प्रति बच्चों में दिखी उत्सुकता।

 

(कक्षा 9 से 12 बालक )
1- हार्दिक 4 अंक 
2- अविनाश 4 अंक 
3- अक्षत 4 अंक

(बालिका वर्ग )
1- निशा भूषण 4 अंक 
2- शुभी पांडे 4 अंक
3- यशिता 4 अंक
4- समीक्षा 3 अंक

खिलाड़ियों ने खेल भावना भी दिखाई।

 

Leave a Comment