आर्यन और राजवीर के खेल से यशराज एकेडमी विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

कानपुर, 08 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत कानपुर साउथ-ए पर खेले गए ‘सी’ डिवीजन के मैच में यशराज एकेडमी ने आर्यन सिंह (37 नाबाद एवं 13 रन पर 1 विकेट) एवं राजवीर सिंह (22 पर 3 विकेट) की बदौलत सिविल्स क्लब को 8 विकेट से पराजित कर 5 अंक प्राप्त किये।

सिविल्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए। युवराज पासवान ने 35 रन रन का योगदान किया। राजवीर सिंह ने 22 पर 3 एवं दिव्यांशु शर्मा ने 10 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में यशराज एकेडमी ने 12.1 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर जीत हासिल की। आर्यन सिंह ने नाबाद 37, गौरव पासवान ने नाबाद 34 रन बनाए, जबकि युवराज पासवान ने 13 रन पर 1 विकेट लिया। 

Leave a Comment