जोनल तैराकी में केडीएमए वर्ल्ड बना ओवरऑल चैंपियन

 

  • केडीएमए वर्ल्ड ने अंडर 17 और अंडर 19 दोनों वर्गों में विजेता बनने का गौरव हासिल किया, अंडर 14 में शिलिंग हाउस विनर रहा

कानपुर, 24 जुलाई। बुधवार को केडीएमए वर्ल्ड स्कूल में सीआईएससीई नार्थ जोन एवं साउथ जोन जोनल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें केडीएमए वर्ल्ड की टीम ओवरऑल चैंपियन बनीं। केडीएमए वर्ल्ड की टीम ने अंडर 17 और अंडर 19 दोनों वर्गों में विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग में शिलिंग हाउस विनर रहा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य सुप्रिया राजा ने किया। प्रतियोगिता में लगभग 60 बालक और बालिकाओं ने विभिन्न आयु वर्गो में प्रतिभाग किया। सह आयोजक के  रूप में सीवी रमन इंटरनेशनल स्कूल और डीपी मिश्रा मेमोरियल स्कूल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला तैराकी संघ के संयुक्त सचिव दीपक अवस्थी एवं तकनीकी अधिकारी के रूप में अविरल, सजल एवं विद्यालय के खेलकूद विभाग के अधीक्षक रोहित अवस्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment