गजब बुधवारः साहिल ने जड़ी सेंचुरी तो देवांश ने झटक लिए 5 विकेट

केडीएमए लीग में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, बैचलर्स क्लब और ओलंपिक क्लब ने जीते मुकाबले

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार को तीन मुकाबले खेले गए। इन मैचों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गांधी ग्राम को 37 रनों से, बैचलर्स क्लब ने यश आर क्लब को 133 रनों से और ओलंपिक क्लब ने फ्रेंड्स स्पोर्टिंग ने 3 विकेट से शिकस्त दी।
जेम्स जाजमऊ में खेले गए मुकाबले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 3 विकेट पर 280 रन बनाए। साहिल पंडिता ने नाबाद 107 रनों की शतकीय पारी खेली। अमित मेहरा ने 73, अमित मिश्रा ने 67 रन का योगदान दिया। प्रिंस और संदीप ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में गांधी ग्राम ने सलमान खुर्शीद (72), आदित्य भूषण (53), अंकित मौर्या (32) एवं विभाष यादव (29) के खेल से मैच रोमांचक बनाने की कोशिश की, लेकिन वह निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 243 रन तक ही पहुंच सके। अमित मिश्रा ने 3 एवं अमित मेहरा ने 2 विकेट लिए।
रामलखन भट्ट मैदान पर बैचलर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाए। देवांश तिवारी नाबाद 63, दीपक कुममार ने 45 और साहिल श्रीवास्तव न 21 रन का योगदान दिया। प्रज्ज्वल शुक्ला ने 4 और आदित्य धानविक ने 2 विकेट झटके। जवाब में यश आर क्लब की टीम देवांश तिवारी (8 रन पर 5 विकेट) और दीपक कुमार (17 रन पर 3 विकेट) के सामने 53 रन पर आलआउट हो गई।
रामकली मैदान पर फ्रेंड्स स्पोर्टिंग की टीम 10 ओवर में 56 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए अखिलेश यादव ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए, जबकि शोभित यादव ने 3, अभिजीत सिंह, अक्षत सिंह और पुनीत पाल ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में ओलंपिक क्लब ने सूर्यांस तिवारी (18) एवं राज कटियार (नाबाद 11) के बूते 7 ओवर में 7 विकेट गंवाकर जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

 

Leave a Comment