यूपी के पेसर अंकित राजपूत ने जूनियर क्रिकेटर्स से साझा किया अनुभव

 

जेएनटी अंडर-12 कैंप के अंतिम दिन यूपी के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी ने जूनियर प्लेयर्स के साथ बिताया समय

कानपुर। जेएनटी अंडर-12 के कैंप के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने नन्हें खिलाड़ियों के साथ समय बिताया और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने खिलाड़ियों को समझाया कि एक क्रिकेटर को मैदान पर कितना समय बिताना चाहिए और कैसे आगे बढ़ना चाहिए। खिलाड़ियों ने भी अंकित से उनके खेल से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका अंकित ने जवाब दिया। शुक्रवार कैंप का अंतिम दिन था, इसलिए कोच विकास यादव व दिनेश कुमार टीमों को फाइनल स्वरूप देने में व्यस्त रहे। अंत में जेएनटी संस्था ने अंकित राजपूत का सम्मान भी किया। केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह ने उन्हें मोमेंटम प्रदाम किया। इस अवसर पर केसीए उपाध्यक्ष संजय तिवारी, यूपीसीए के अहमद अली खान, आयोजन सचिव अमित मिश्रा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आयुष तिवारी ने किया।

तस्वीरों में देखिए अंकित राजपूत और जूनियर प्लेयर्स के बीच की केमिस्ट्री…

जूनियर प्लेयर्स के साथ अपने अनुभव साझा करते अंकित राजपूत।

 

जूनियर प्लेयर्स से मिलकर रणजी खिलाड़ी भी हुआ प्रभावित।

 

जूनियर प्लेयर्स ने भी तन्मयता से लिए क्रिकेट के टिप्स।

 

अनुभवों के साथ-साथ क्रिकेट की बारीकियों पर भी हुई चर्चा।

 

केसीए अध्यक्ष ने किया अंकित राजपूत का सम्मान।

Leave a Comment