वंडर वूमेन ने सिविल को दिखाई वूमेन पावर

 

  • केडीएमए लीग में ओलम्पिक रजि० ने भी हासिल की जीत

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गए मैच में सोमवार को वंडर वूमेन ने सिविल क्लब को 4 विकेट से हराकर महिलाओं की ताकत दिखाई। कानपुर साउथ-बी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिविल्स क्लब ने 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए। रचित मिश्रा ने 47 रन बनाए। सिद्धी प्रसाद ने 35 पर 3, सोती ठाकुर ने 36 पर 3 एवं आयुषी सेंगर ने 28 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में वंडर वूमेन ने 35.4 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पूजा उपाध्याय ने 32, प्रियांशी सिंह ने 27 एवं सिमरन भाटी ने 22 रन बनाए। कृष्ण शर्मा ने 52 रन पर 2 विकेट चटकाए। 

लीग के एक अन्य मैच में ओलंपिक रजि. ने वान्डर्स क्लब को 125 रनों के भारी अंतर से हराया। चन्द्रा मैदान, मन्धना में ओलम्पिक रजि० की टीम ने 33 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। अमन भदौरिया ने 38, सत्येन्द्र ने 27, प्रियांशु सिंह ने 23, अभिषेक यादव ने 21, अर्जित दुबे ने नाबाद 36 एवं सत्यप्रकाश ने नाबाद 20 रन बनाए। रंजीत कुमार ने 28 पर 4 एवं हेमेन्द्र यादव ने 36 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में वान्डर्स क्लब 25.1 ओवर में 71 रन पर ढेर हो गई। यश अरोरा ने 22 रन बनाए। मो जेबान अंसारी ने 14 पर 3, अर्जित दुबे ने 10 पर 2 एवं अभिषेक यादव ने 30 रन पर 2 विकेट लिए।

 

 

Leave a Comment