महिला क्रिकेट: दोस्ताना मैच में केसीए ने लखनऊ को हराया

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • तृप्ति की बल्लेबाजी और नंदिनी की गेंदबाजी से क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ लखनउ को 32 रनों से हराया

कानपुर, 8 जून। शनिवार को बी०सी०ए० मैदान, गंगा बैराज पर एक महिला मैत्री क्रिकेट मैच के०सी०ए० कानपुर एवं क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ लखनउ के मध्य दूधिया रोशनी में आयोजित किया गया। इस दोस्ताना मुकाबले में के0सी0ए0 एकादश ने 32 रनों से जीत दर्ज की। 

क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ लखनउ ने टॉस जीतकर के०सी०ए० की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया। के0सी0ए0 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाये, जिसमें तृप्ति सिंह ने 79, बबीता यादव ने 24 और अर्चना ने नाबाद 12 रन बनाये। क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ लखनउ की ओर से आरजू सिंह ने 14 पर 2, संध्या यादव ने 13 पर 1 एवं काला टमटा ने 24 रन पर 1 विकेट लिया। प्रतिउत्तर में क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ लखनउ की पूरी टीम 19.3 ओवरो में 112 रन पर आउट हो गई। इनकी ओर से आयुषी श्रीवास्तव ने 55 एवं प्रियांशी यादव ने 16 रन बनाये। के०सी०ए० की ओर से नन्दनी सिंह ने 16 पर 3, क्षमा सिंह ने 14 पर 2, अनुपम राजपूत ने 17 पर 2, सौम्या पाल एवं अर्चना देवी ने 27 रन देकर 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच के उपरान्त प्लास्टिक इण्डस्ट्री के प्रमुख कारोबारी विशाल जैन ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तृप्ति सिंह एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार नन्दनी सिंह को प्रदान किया गया।

Leave a Comment