- फर्स्ट आजाद कुमार जैन TSH चैलेंजर ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबलों में रमन ट्रेडर्स ने जीटीबी वॉरियर्स को 8 विकेट से और वी आई मेवरिक्स ने शिव शक्ति को 6 विकेट से पराजित किया
कानपुर, 18 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित फर्स्ट आजाद कुमार जैन TSH चैलेंजर ट्रॉफी में मंगलवार को रमन ट्रेडर्स और वीआई मेवरिक्स ने विजई आगाज किया। रमन ट्रेडर्स ने जीटीबी वॉरियर्स को 8 विकेट से और वी आई मेवरिक्स ने शिव शक्ति को 6 विकेट से पराजित किया।
बीसीए गंगा बैराज कानपुर में जीटीबी वॉरियर्स ने 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। सतनाम सिंह ने 31 एवं निलेश कॉल ने 23 रन का योगदान दिया। वहीं मनीष अवस्थी ने 19 रन पर 4 एवं कुमार विनायक सिंह ने 22 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में रमन ट्रेडर्स ने 14.3 ओवर में 2 विकेट पर 116 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। कुमार विनायक सिंह ने 18 एवं आदेश कुमार ने नाबाद 62 रन बनाए, अनमोल पांडे ने 19 रन पर 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदेश कुमार को दिया गया।
दूसरा मैच में बीसीए मैदान गंगा बैराज पर शिव शक्ति की टीम 20 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई। विकास यादव ने 36, शिवम कुमार ने 24 एवं भवानी सिंह ने 22 रन बनाए। मोहम्मद आकिब ने 24 पर 4 विकेट, अभिनव शर्मा ने 17 पर 2 एवं शिवम उपाध्याय ने 29 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में वी आई मावेरिक्स ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाकर विजय हासिल की। प्रणव बोहरा ने 72, हेमंत अवस्थी ने 21 एवं साहिल मौर्य ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। भवानी सिंह ने 26 रन पर 2 विकेट चटकाए। प्रणव बोहरा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन संजीव अग्रवाल डायरेक्टर रमन ट्रेडर्स ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। चीफ गेस्ट का स्वागत विशाल जैन ने किया। इस अवसर पर kca अध्यक्ष एस एन सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, सचिव कौशल कुमार सिंह, सौरभ गुप्ता, डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव, पी एस नेगी, भूपेंद्र सिंह, मंजुल गुप्ता, विकास भारतीय और ईशान खन्ना मौजूद रहे।