- जेएन त्रिवेदी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में फ्रेन्डस यूनियन क्लब को 7 विकेट से हराया
- ध्रुव तोमर ने 61 गेंदों पर 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से बनाए नाबाद 119 रन
कानपुर, 27 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जे० एन० त्रिवेदी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में सप्रू मैदान पर खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सुपीरियर स्प्रिट ने ध्रुव तोमर (119 रन 61 बाल पर 15 चौके एवं 7 छक्के तथा 21 पर 1 विकेट) तथा धनन्जय यादव (38 पर 3 विकेट) के शानदार प्रर्दशन के बल पर फ्रेन्डस यूनियन क्लब को 7 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फ्रेन्डस यूनियन ने पहले बल्लेबाजी करते ही 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए। विशेष कुशवाहा ने 36, पार्थ सप्रू ने 28, अभिषेक कुमार ने 25 एवं अरमान अंसारी ने 23 रन बनाए। धनन्जय यादव ने 38 पर 3, नितिन तोमर ने 16 पर 2 एवं शोभित तिवारी ने 22 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में सुपीरियर स्प्रिट ने ध्रुव तोमर की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से 17 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। ध्रुव तोमर ने नाबाद 119 रन बनाए। वहीं साहिल कुमार ने 15 पर 1, विशेष कुशवाहा ने 15 पर 1 एवं वैभव यादव ने 24 रन पर 1 विकेट लिया।
दीबा नसीम खान अण्डर-14 के ट्रायल कल से
कानपुर, 27 मई। आयोजन सचिव इम्तियाज अहमद ने प्रेस वार्ता में बताया है कि दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रायल कानपुर साउथ मैदान पर दिनांक 29 मई से सुबह 7 बजे से होंगे।