शकील के ऑलराउंड खेल की मदद से ब्लीड ब्लू ने 1 विकेट से जीता मैच

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग में शम्सी सुपरकिंग्स, शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी स्मैशर्स ने भी जीत के साथ बटोरे अंक

कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 का राउंड – 2 का आठवां मैच रविवार को खेला गया। पहला मैच शम्सी रेंजर्स और ब्लीड ब्लू के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया। शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए। दूसरी इनिंग में ब्लीड ब्लू ने 24.2 ओवर में 173 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीता, जिसमें शुजा उस्मानी ने 42 गेंदों में 75 रन बनाए व रागिब शकील ने 3 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच शुरौफ शकील को मिला जिन्होंने 60 रन बनाए व 2 विकेट लिया।

दूसरा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया। शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 341 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब 21.3 ओवर में ऑल आउट होकर 131 रन बनाए। शम्सी सुपर किंग्स ने 210 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन को मिला जिन्होंने 166 रन बनाए।

तीसरा मैच शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग ने 25 ओवर 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 21.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 78 रन बनाए। शम्सी स्पोर्टिंग ने 131 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच फैजल को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिया।

चौथा मैच शम्सी स्मेशर्स और शम्सी पैराडाइस के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्मेशर्स ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। शम्सी स्मेशर्स ने 8 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच आतिफ को मिला जिन्होंने 39 रन बनाए व 1 विकेट लिया।

Leave a Comment