केडीएमए क्रिकेट लीग में वांडर्स पर भारी पड़े विनर्स

 

  • भारत, नबाबगंज, गांधीग्राम एवं नेशनल यूथ भी विजयी

कानपुर, 29 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में मंगलवार को विनर्स क्लब ने प्रबल जायसवाल, सुमित मिश्रा के अर्धशतक और भारत अवस्थी के 4 विकेट की मदद से वांडर्स क्लब को 31 रन से हराया। कानपुर साउथ-ए मैदान पर विनर्स।क्लब ने 40 ओवर्स में 5 विकेट पर 211 रन बनाए। श्रवन जायसवाल ने 58, प्रबल केसरवानी ने 41 एवं सुमित मिश्रा ने नाबाद 52 रन बनाए। यश अरोरा ने 30 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में वान्डर्स क्लब की टीम 38.5 ओवर में 180 रन पर सिमट गई। यश अरोरा ने 60, साहुल वर्मा ने 33 एवं अतुल सिंह ने 30 रन बनाए। भारत अवस्थी ने 34 पर 4, श्रवन जायसवाल ने 17 पर 2 एवं अभिषेक यादव ने 44 रन पर 2 विकेट लिए। 

सप्रू मैदान पर भारत क्लब ने यूनिक क्लब को 6 विकेट से मात दी। यूनिक क्लब ने 21 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाए। अमित गुप्ता ने 22 एवं सौरभ शर्मा ने 21 रन बनाए। त्रिभुवन दीक्षित ने 24 पर 3 एवं देवेन्द्र सिंह ने 18 रन पर 2 विकेट लिए।भारत क्लब ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन बनाकर जीत हासिल की। हर्ष राय ने 34 एवं शिवा राजपूत ने 25 रन का योगदान दिया। तनवीर अहमद ने 3 रन पर 2 विकेट लिए।  

राम लखन भट्ट मैदान पर नबाबगंज एथलेटिक्स ने सिविल क्लब को 161 रनों से शिकस्त दी। नबाबगंज एथलेटिक्स ने 36.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 217 रन बनाए। देवांश सिंह ने 80, विशाल सिंह ने 37, आशीष मेहरोत्रा ने 32 एवं नितिन सिंह ने 25 रन बनाए। रोहन पाल ने 28 पर 4, अभिषेक तिवारी ने 18 पर 3 एवं रचित मिश्रा ने 63 रन पर 2 विकेट लिए। सिविल्स क्लब की टीम 18.2 ओवर में 55 रन पर ऑल आउटहो गई। राहुल वर्मा ने 21 रन बनाए। आर्यन पाल ने 17 पर 5, ईशांत रावल ने 7 पर 3 एवं नितिन सिंह ने 10 रन पर 2 विकेट चटकाए।

एचबीटीयू मैदान पर नेशनल यूथ ने एचबीटीयू को 89 रनों से पटखनी दी। नेशनल यूथ ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 223 रन बनाए। वंश निगम ने 53, अमन सिंह ने 27, रामबाबू सिंह ने 25, आशीष राजपूत ने 21 एवं अभिषेक राय ने नाबाद 20 रन बनाए। शुभम राय ने 42 रन पर 3, वैभव पेन्गोरिया ने 40 पर 2 एवं निखिल यादव ने 43 रन पर 2 विकेट लिए। एचबीटीयू की टीम 32.4 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। उत्कर्ष निर्मल ने 27 एवं फैज खान ने 22 रन बनाए। रामबाबू सिंह ने 14 पर 3, अभिषेक राय ने 38 पर 3 एवं अमन सिंह ने 23 रन पर 2 विकेट झटके। 

एचएएल मैदान पर गांधीग्राम ने केजीएससी को 96 रनों से शिकस्त दी। गांधीग्राम ने 34.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। प्रिन्स सोनी ने 62, प्रिन्स यादव ने 38 एवं अनुराग ने 38 रन का योगदान दिया। रितिक यादव ने 26 पर 3, शौर्यदीप पाण्डे ने 29 पर 3 एवं मयंक साहू ने 30 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में केजीएससी की टीम 27 ओवर में 77 रन बनाकर ढेर हो गई। मृदुल शर्मा ने 19 रन बनाए। अनुराग ने 10 पर 3 एवं मनीष कुमार ने 19 रन पर 3 विकेट हासिल किए।

अम्पायरिंग परीक्षा फॉर्म की अन्तिम तिथि आज

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय अंपायरिंग/स्कोरिंग परीक्षा फॉर्म केसीए ऑफिस, चुन्नीगंज, कानपुर में जमा करने की अन्तिम तिथि आज है। इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नही किया जाएगा।

 

Leave a Comment