- केडीएमए क्रिकेट लीग में खेले गए मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन
Kanpur 18 April: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत गुरुवार को तीन अलग-अलग मैदानों पर खेले गए मुकाबलों में विनर्स क्लब, कैम्पस आईआईटी और भारत क्लब ने शानदार जीत दर्ज की। तीनों मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया।
विनर्स क्लब ने केडीएमए को 6 विकेट से हराया, सरवन, प्रियांशु और पियूष ने दिलाई जीत
कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए मुकाबले में केडीएमए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवरों में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से आदर्श सिंह ने 50, सतनाम सिंह ने 45 और सुंदरम दीक्षित ने 25 रन बनाए।
विनर्स क्लब की ओर से अभिषेक यादव ने 3 विकेट, जबकि रिषभ यादव, आदित्य दीक्षित और अखिलेश निषाद ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में विनर्स क्लब ने 25.2 ओवरों में 4 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। प्रियांशु रावत ने 76 रन नाबाद, पियूष कुमार ने 31 रन नाबाद और सरवन जायसवाल ने 29 रन बनाए।
कैम्पस आईआईटी ने सी स्पोर्टिंग यूनियन को 25 रन से हराया
आईआईटी-जिमखाना मैदान पर खेले गए मुकाबले में कैम्पस आईआईटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 8 विकेट पर 205 रन बनाए। टीम की ओर से तरुण कुमार ने 62, शुभ यादव ने 38 और अर्नव कुलकर्णी ने 37 रन का योगदान दिया।
सी स्पोर्टिंग यूनियन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.2 ओवरों में 180 रन पर सिमट गई। टीम के लिए हार्दिक मिश्रा ने 65 और सत्यम सिंह ने 57 रन बनाए। कैम्पस की ओर से सौरभ शर्मा ने 4 विकेट, जबकि शुभ यादव ने 2 विकेट झटके।मैच कैम्पस आईआईटी ने 25 रनों से जीत लिया।
भारत क्लब ने नेशनल यूथ को 28 रन से हराया
राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 6 विकेट पर 256 रन बनाए। रोहित वर्मा ने 71, शिवा राजपूत ने 60, देवेंद्र सिंह चौहान ने 29 और अखिलेश सिंह ने 40 रन नाबाद बनाए।
नेशनल यूथ की ओर से विरेंद्र प्रताप ने 4 विकेट, जबकि रोहित राजपूत ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेशनल यूथ की टीम 38.1 ओवरों में 228 रन पर ऑलआउट हो गई। तुषार पाल ने 93, वंश निगम ने 41 और विरेंद्र प्रताप ने 35 रन बनाए। भारत क्लब की ओर से मनु सिंह, रोहित वर्मा, आलोक और अखिलेश सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। मैच भारत क्लब ने 28 रन से जीत लिया।