मैराथन नहीं पावन खिंड दौड़ के लिए आज उमड़ेगा पूरा कानपुर

 

 

  • क्रीड़ाभारती कानपुर महानगर द्वारा आयोजित ऐतिहासिक तृतीय पावन खिंड दौड़ मंगलवार सुबह 8 बजे ग्रीन पार्क में
  • खेल दिवस पर हजारों की संख्या में विद्यालयों के बच्चे, खिलाड़ी, नामचीन हस्तियां, कलाकार, संस्थायें, सामाजिक प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद
  • इंडियन आइडल फेम गायिका गुंतास और अनु अवस्थी भी रहेंगे उपस्थित, मुख्य आकर्षण होगा प्राचीन भारतीय योग विद्या पर आधारित मलखंब
  • कुछ खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा, महापुरुषों के वेश में झांकी एवं प्रतिभागियों के लिए लकी ड्रा भी आयोजित होगा

कानपुर। मैराथन नहीं पावन खिंड दौड़। कानपुर महानगर के द्वारा देश के पहले पावन खिंड दौड़ (एक दौड़ देश के स्वाभिमान के लिए) का आयोजन ग्रीन पार्क से किया गया और उसके बाद यह दौड़ तीसरी बार हो रही है। कानपुर के बाद देश के बीस से अधिक शहरों में पावन खिंड दौड़ आयोजित की जा चुकी है। क्रीड़ा भारती का उद्देश्य है कि देश में आयोजित होने वाली लंबी दूरी की दौड़े मैराथन के नाम से नहीं बल्कि पावन खिंड दौड़ के नाम से ही जानी जाए। मंगलवार को खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ खिलाड़ी, शहर की अनेक नामचीन हस्तियां, कलाकार, संस्थायें, सामाजिक प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी आदि रहेगें। सोमवार को कार्यक्रम की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गईं। अब कानपुर की जनता इस वर्ष पिछली बार से कहीं अधिक संख्या में दौड़ में भागीदारी कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाकर पूरे देश को एक संदेश देगी। दौड़ को झंडी दिखाकर उद्घाटन करने के लिए श्री राम जी प्रांत प्रचारक, कार्यक्रम संयोजक संजीव पाठक, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए इंडियन आइडल फेम गायिका गुंतास और अनु अवस्थी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में प्राचीन भारतीय योग विद्या पर आधारित मलखंब प्रदर्शन भी रहेगी। साथ ही खेल दिवस पर कुछ खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए महापुरुषों के वेश में झांकी एवं प्रतिभागियों के लिए लकी ड्रा भी आयोजित होगा।

Leave a Comment