वांडर्स की 10 विकेट से वंडरफुल जीत

 

  • के डी एम ए लीग में पीएसी को उसी के मैदान पर हराया

कानपुर 24 नवम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत शुक्रवार को वांडर्स की टीम ने पीएसी नर्सरी को 10 विकेट से रौंद दिया। पीएसी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएसी नर्सरी की टीम मात्र 65 रन पर ऑल आउट हो गई। राहुल तिवारी ने 26 रन बनाए, जबकि रही प्रताप ने 30 पर 4, अंकित ने 0 पर 3 एवं हिमेंद्र ने 16 पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में वांडर्स की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। यश अरोड़ा ने नाबाद 27 एवं अदनान खान ने नाबाद 20 रन बनाए। 

कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए लीग के अन्य मैच में गोल्डन स्पोर्टिंग ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 238 रन बनाए। पियूष नाथ ने 68, शोभित ने 41 एवं शिवम शुक्ला ने नाबाद 52 रन बनाए। वहीं आयुष प्रजापति ने 15 पर 3, हर्ष राजपूत ने 37 पर 2 एवं दीपक यादव ने 47 पर 2 विकेट लिए। जवाब में स्पार्क क्लब 150 रन पर आल आउट हो गई। हर्ष राजपूत ने 63 एवं पवन मिश्र ने 21 रन बनाए। पिपूष ने 48 पर 5, शिवम शुक्ला ने 18 पर 2 एवं आदित्य पाठक ने 32 पर 2 विकेट लिए। गोल्डन स्पोर्टिग 80 रनों से विजयी हुआ।

चित्रा मैदान पर यशरान क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। गौरव ने 48, आदित्य ने 39 एवं आर्यन सिहं ने 34 रन बनाए। राकेश यादव ने 29 पर 3 एवं आशीष ने 15 पर 2 विकेट झटके। जवाब में प्रताप इन्टरनेशनल क्लब  20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना पाया। प्रांजल पाठक ने 32 एवं देवेन्द्र ने नाबाद 17 रन बनाए तो शिवांग ने 25 पर 2 एवं प्रतीक ने 30 पर 40 विकेट लिए। यशराज क्रिकेट एकेडमी 54 रन से विजई हुआ।

भरत क्लब वी एन दत्ता क्रिकेट के फाइनल में

भरत क्लब ने त्रिभुवन दीक्षित (24 पर 3 विकेट) एवं अखिलेश (नाबाद 68) के शानदार प्रदर्शन के बल पर  साउथ जिमखाना को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। साउथ जिमखाना ने 35 ओवर में 7 विकेट विकेट पर 165 रन बनाए। कृष्ण बाली ने 41 एवं दिव्यांश साहू ने नाबाद 68 रन बनाए। जवाब में भारत क्लब ने  30.2 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। शिवा राजपूत ने 43 एवं अखिलेश सिंह ने 60 नाबाद रन बनाए। रोहित ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली। दिव्यांशु ने 15 पर 1 एवं कृष्णा बाली ने 27 पर  पर एक विकेट लिया और 7 विकेट की जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया।

Leave a Comment