वालिया हेल्थकेयर की तूफानी जीत, कानपुर लायंस भी जीता

 

  • धारा रानी मेमोरियल अंडर 12, 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में वालिया हेल्थकेयर ने कानपुर वारियर्स को 135 रनों के अंतर से हराया
  • 99 रन बनाने वाले अंशुमान बने जीत के नायक, अंडर 14 में कानपुर पैंथर पर कानपुर लायंस की जीत में रेयांश बने मैच विनर

कानपुर, 16 जून। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले डीएवी ग्राउंड पर खेली जा रही धारा रानी मेमोरियल अंडर 12, 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को अंडर 12 में वालिया हेल्थकेयर में तूफानी जीत हासिल की तो अंडर 14 में कानपुर लायंस भी विजयी रहा। अंडर 12 में वालिया हेल्थकेयर की टीम ने कानपुर वारियर्स को 135 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी तो अंडर 14 में कानपुर लायंस की टीम कानपुर पैंथर्स को 4 विकेट से हराने में सफल रही।

अंडर 12 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वालिया हेल्थकेयर की टीम ने अंशुमान शर्मा (99) की शानदार पारी और सचिन सोनकर (29) व आदित्य वर्मा (21) के योगदान की मदद से 2 विकेट पर 198 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही। कृष्णा और प्रथम ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर वारियर्स की टीम अथर्व और यशस्वी (दोनों 2-2 विकेट) की गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 63 रन ही बना सकी। वारियर्स के लिए हर्ष ने सर्वाधिक 36 रनों का योगदान दिया। अंशुमान को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

अंडर 14 के मुकाबले में कानपुर पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुपम यादव (51) और अनंत कुमार (38) की पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 133 रन बनाए। रेयांश ने 3 और हर्षित व प्रतीक ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में कानपुर लायंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रेयांश पाल के 45 और हर्षित वर्मा के 41 रनों की मदद से 6 विकेट पर 134 रन बनाकर जीत हासिल की। रेयांश पाल को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment