अर्न्तमहाविद्यालयी क्रिकेट में वीएसएसडी और यूनिवर्सिटी कैंपस विजयी 

 

 

कानपुर। सोमवार को अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत डी.ए.वी. मैदान पर दो मैच खेले गए। पहले मैच में वीएसएसडी कॉलेज ने जागरण कॉलेज को 10 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में यूनिवर्सिटी कैंपस ने बीएनडी को 8 विकेट से राउंड दिया। 

पहले मैच में जागरण कॉलेज में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर मात्र 57 रन बनाए। सुमित ने सर्वाधिक 21 रन का योगदान दिया।अभिषेक ने 04 विकेट प्राप्त किए। जवाब में वीएसएसडी की टीम में यह लक्ष्य बिना विकेट खोए प्राप्त कर लिया। उसके लिए विशाल ने 30 व रुद्र ने 28 रन का योगदान दिया।

दूसरा मैच यूनिवर्सिटी कैम्पस व बीएनडी के बीच खेला गया जिसमें बीएनडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 10 विकेट पर 57 बनाए। जिसमें निखिल ने 15 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने आरी यूनीवर्सिटी की टीम ने यह लक्ष्य 02 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राधे व अभिषेक में 17-17 रनों का योगदान दिया।

Leave a Comment