- फाइनल में बेसिक हॉकी फाउंडेशन क्नपुर को 4-1 से हराया, हीरोज हॉकी अकादमी तीसरे और हरदोई हॉकी की टीम चौथे स्थान पर रही
कानपुर। बेसिक हॉकी फाउंडेशन के द्वारा चकेरी, कानपुर में आयोजित 5-ए साइड अंडर-14 बालक हॉकी टूर्नामेंट का समापन हुआ। खिताबी मुकाबले में विवेक हॉकी अकादमी बनारस ने बेसिक हॉकी फाउंडेशन कानपुर को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। हीरोज हॉकी अकादमी तीसरे और हरदोई हॉकी की टीम चौथे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स अरविंद त्रिवेदी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को भी बेसिक हॉकी फाउंडेशन की ओर से अभिनव पुरस्कार प्रदान किया गया।
बेसिक हॉकी फाउंडेशन के फाउंडर और पूर्व हॉकी खिलाड़ी पॉल देवेंद्र ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी टीमों के कोच और कई सीनियर प्लेयर्स उपस्थित रहे। इनमें कमलेश मिश्रा, मो. रिजवान, गोपाल नारायण मिश्रा, अमित, अभिषेक, ऋतिक, मो जावेद, मो अब्बास, सुप्रीत बगेल सम्मिलित रहे। पॉल देवेंद्र ने सभी टीमों का स्वागत किया और अतिथियों का हॉकी को सपोर्ट करने के लिए आभार जताया।