- सीआईएससीई अंतरविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले, तीनों वर्गों में फाइनल लाइनअप तय
- 17 वर्ष आयु वर्ग: विवान गांधी की आतिशी पारी से जैपुरिया फाइनल में
- 14 वर्ष वर्ग: जैपुरिया और सेंट एलायसेस में होगी खिताबी भिड़ंत
- 19 वर्ष वर्ग: सेंट लॉरेंस और मैथाडिस्ट के बीच फाइनल मुकाबला
कानपुर, 25 मई।
सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सेंट एलायसेस स्कूल तथा मैथाडिस्ट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में जैपुरिया स्कूल में आयोजित सीआईएससीई अंतरविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को सभी आयु वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
17 वर्ष आयु वर्ग में आज का सबसे शानदार मुकाबला जैपुरिया स्कूल और वीरेंद्र स्वरूप स्कूल कैंट के बीच हुआ, जिसमें विवान गांधी ने मात्र 33 गेंदों में 114 रन बनाकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस पारी की बदौलत जैपुरिया स्कूल ने 35 रनों से मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना ली।
दूसरे सेमीफाइनल में वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी ने कात्यायन स्कूल को 10 रनों से हराया।
14 वर्ष आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल में जैपुरिया स्कूल ने वीरेंद्र स्वरूप कैंट को 43 रनों से और दूसरे सेमीफाइनल में सेंट एलायसेस स्कूल ने शीलिंग हाउस स्कूल को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
19 वर्ष आयु वर्ग में सेंट लॉरेंस स्कूल ने शीलिंग हाउस को 23 रनों से और मैथाडिस्ट स्कूल ने यूनाइटेड पब्लिक स्कूल को 7 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के सभी फाइनल मुकाबले 26 मई को खेले जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जैपुरिया स्कूल के उप प्रधानाचार्य एम.के. मिश्रा, सुशील चंद्रा, अरुण दत्ता और शरद मिश्रा उपस्थित रहे।