- पटियाला में होगा SGFI का बास्केटबॉल टूर्नामेंट
Kanpur 21 November: पटियाला में 16 नवंबर से शुरू होने वाली स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित अंडर-19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए कानपुर के विशेष चंद का चयन “द चिंटल्स” स्कूल की ओर से ICSC टीम में हुआ है।
विशेष का शानदार प्रदर्शन
विशेष चंद, जो ग्यारहवीं कक्षा के कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं, राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में भी भाग ले चुके हैं। उनके कोच अतुल पटेल ने बताया कि विशेष ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम में तीसरा स्थान हासिल किया है।
20 नवंबर से शुरू होगा नेशनल टूर्नामेंट
20 नवंबर से पटियाला में बास्केटबॉल नेशनल टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर की लगभग 20 टीमें भाग लेंगी।
स्थानीय और अंतर-विद्यालयीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन
विशेष चंद ने जिला स्तर और अंतर-विद्यालयीय प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें SGFI के लिए चयनित किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्या ने दी शुभकामनाएं
द चिंटल्स स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिता बसक ने विशेष को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया।