विशेष और प्रणव के खेल ने बांधा समां

जेएनटी अण्डर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में सिग्मा ग्रीपलॉक इलेवन और बालमोल इलेवन ने दर्ज की जीत

कानपुर, 20 मई। केसीए के तत्वाधान में जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीपलॉक ट्राफी के लिए खेली जाने वाली 11वीं जेएनटी अण्डर 12 क्रिकेट लीग में गुरुवार को कानपुर साउथ ‘ए’ मैदान पर खेले गए मैच में सिग्मा इलेवन ने प्रणव चढ्ढा के तूफानी शतक की बदौलत फोर फॉक्स इलेवन को 34 रन से हराया। फोर फॉक्स इलेवन के कप्तान ने टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। शुरुआत के 2 विकेट 30 रनों पर गिरने के पश्चात प्रनव व पियूष ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 126 रन बनाए। लखनऊ निवासी प्रनव चढ्ढा ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 119 रन बनाये, जिसमें 18 चौके शामिल थे। उन्होंने यह रन मात्र 110 गेंदों में बनाये। पियूष पाण्डेय ने 33 रन बनाये। निर्धारित 25 ओवरों में सिग्मा इलेवन ने 194 रन बनाये। इसके जवाब में फोर फॉक्स इलेवन की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। फोर फॉक्स की तरफ से पियूष व स्वरित वर्मा ने 42 व 34 रन बनाये।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

 

कानपुर साऊथ “बी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में बालमोल इलेवन ने रिस्तोरा ग्रुप को 22 रनों से हराकर विजय प्राप्त की। रिस्तोरा ग्रुप इलेवन ने टास जीत कर बालमोल इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बालमोल इलेवन ने विशेष सिंह व अमृत सचान की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित ओवरों में 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विशेष सिंह ने 55 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 78 रन व अमृत सचान ने 6 चौके व 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाये। इसके जवाब में रिस्तोरा ग्रुप 176 रन ही बना सकी। बालमोल ने यह मैच 22 रनों से जीता। रिस्तोरा की तरफ से आयुष चौधरी ने 39 व अर्शराज सिंह ने 38 रनों का योगदान दिया। मैच की समाप्ति पर केसीए अध्यक्ष एस० एन० सिंह व सचिव आलोक गुप्ता ने विशेष सिंह (बालमोल) व प्रनव चढ्ढा (सिग्मा) को श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आयुष तिवारी ने किया।

प्रणव ने बल्लेबाजी से किया आकर्षित।

Leave a Comment