- हरमिलाप मिशन स्कूल रतनलाल नगर दूसरे और श्रीराम एजुकेशन सेंटर किदवई नगर की टीम तीसरे स्थान पर रही
कानपुर। जेडी एजुकेशन सेंटर ‘अर्रा’ में आयोजित हुई दो दिवसीय केएसएस ‘जोन बी’ बालिका शतरंज प्रतियोगिता का खिताब वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर उन्नाव की बालिकाओं ने जीता। दूसरे स्थान पर “हरमिलाप मिशन” स्कूल रतनलाल नगर व तीसरे स्थान पर श्रीराम एजुकेशन सेंटर किदवई नगर की टीम रही। इस प्रतियोगिता में कुल 19 स्कूल की टीमों ने भाग लिया था। फाइनल 5 राउंड के बाद वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर उन्नाव के कुल 15 अंक बने, जबकि हरमिलाप मिशन स्कूल ने भी 15 अंक जुटाए, लेकिन तकनीकी कारणों से वह दूसरे स्थान पर रहा। वहीं श्रीराम एजुकेशन सेंटर को 12.5 अंक ही प्राप्त हुए।
फाइनल पांचवें राउंड के उपरांत पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ प्रतिभा अस्थाना ( प्रधानाचार्या श्रीराम एजुकेशन सेंटर किदवई नगर) ने किया। उन्होंने सभी विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए। 5 बोर्ड विजेताओं को ट्राफी व प्रतियोगिता में 5 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता सक्सेना ने ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने स्कूल प्रबंधन के शानदार आयोजन की सराहना की। इस प्रतियोगिता के परिणाम चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा ने प्रस्तुत किए। सहायक आर्बिटर की भूमिका कमल खेमानी, विकास निषाद ने निभाई। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक ऋषभ कुमार मौजूद थे। अब 21 व 22 अगस्त को बालक वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है :-
प्रथम स्थान :- डॉक्टर विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर “उन्नाव” 15 अंक
द्वितीय स्थान :- हार्मिलाप मिशन स्कूल ‘रतनलाल नगर ” 15 अंक
तृतीय स्थान :- श्री राम एजुकेशन सेंटर “किदवई नगर” 12.5 अंक
बोर्ड विजेता
प्रथम बोर्ड :- पावनी शर्मा (डीपीएस बर्रा)
2nd board:- छवि यादव (स्कोमिया अकैडमी)
3rd board:- भव्या सिंह ( यूपी किराना सेवा समिति )
4rth board :- रितिषा सिंह ( श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी)
5th board :- कृतिका निषाद (न्यू किंग्सटन सीनियर सेकेंडरी स्कूल)
प्रतियोगिता में उत्क्रष्ट प्रदर्शन
सृष्टि सिंह (के डी एम ए बर्रा)
अंजली सिंह (दयानंद दीनानाथ एजुकेशन सेंटर रमईपुर)
आयुषी तिवारी (ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल श्याम नगर)
प्राची यादव (आर्चीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल )
कनिष्का तिवारी (वुडबाइन गार्डेनिया कानपुर )