चेस में वीरेंद्र स्वरूप एच2 ब्लॉक का दबदबा

 

कानपुर। डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर एच2 ब्लॉक किदवई नगर में “सीआईएससी ई” कानपुर साउथ जोन स्कूलों की शतरंज चयन प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार ग्रुप (14 वर्ष से कम बालक एवं बालिका व 17 वर्ष से कम बालक एवं बालिका) की चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई। 6 ग्रुप में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में कुल 141 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में 4 ग्रुप जिसमें 17 वर्ष से कम बालिका व 14 वर्ष से कम के बालकों व बालिकाओ के मुकाबले खेले गए। पांच राउंड की समाप्ति के बाद 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों में वीरेंद्र स्वरूप एच2 ब्लॉक के चिन्मय पाल प्रथम रहे। वहीं बालिका वर्ग में वीरेंद्र स्वरूप एच2 ब्लॉक की अनन्या मिश्रा प्रथम रही। 17 वर्ष से कम आयु वर्ग (बालिका) में अनन्या श्रीवास्तव एच2 ब्लॉक किदवई नगर प्रथम रही, जबकि 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (बालिका) में मानया अग्रवाल विरेंद्र स्वरूप एच2 ब्लॉक प्रथम रही।

प्लेयर्स ने दिखाई प्रतिभा।

 

स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मिला नंदी जी ने सभी चयनित खिलाड़ियों के नेशनल मीट में कानपुर शहर के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने सभी प्लेयर्स को उनके चयन पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव मौजूद थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा ने चयनित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। चेस कोच आलोक गुप्ता, बाल गोविंद अवस्थी, रूपा शुक्ला, विकास निषाद ,अनिल बाजपेई ,आर के पांडे व शेफाली जयसवाल आदि मौजूद थे।

शह और मात के खेल में एकाग्रता का प्रदर्शन।

 

प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी

19 वर्ष से कम आयु वर्ग बालिका

1- मानया अग्रवाल
2- तनीषा अग्रवाल
3- लावण्याअग्रवाल
4- अनन्या यादव
5- राधिका अग्रवाल “
(सभी चयनित खिलाड़ी डॉक्टर विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर h2 ब्लॉक किदवई नगर के)

(स्टैंड बाय)
1-पवनी गौतम (सेंट थॉमस स्कूल)
2-जानवी यादव
3- सुहानी बत्रा,
4- मुस्कान तालरेजा (सभी चिंतल स्कूल)
5- आरती द्विवेदी (एस जे एजुकेशन सेंटर )

17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक
1- पार्थ बवेजा
2. शास्वत कटिहार
3. आरव बग्गा
4. आरोहण पांडे
5. शिवांशु द्विवेदी

17 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका

1- अनन्या श्रीवास्तवपार्थ बवेजा “विरेंद्र स्वरूप एस2 ब्लॉक”
2 -अनुश्री टंडन, अनन्या श्रीवास्तव “विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक”
3- अनुष्का गुप्ता, मर्सी मेमोरियल
4 -मनस्वी वर्मा, चिंतन स्कूल
5- अभी रति बाजपेई, “विरेंद्र स्वरूप S2 ब्लॉक

(Stand Byes:-)
1- ऐसी सचान “चिंतल स्कूल
2- शुभी सिंह ‘वीरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक किदवई नगर
3- मारिग्या गौतम “सेंट थॉमस”
4 -भक्ति जैन “यू पी किराना
5- आशमी उमराव “वीरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक किदवई नगर

(14 वर्ष से कम बालिका वर्ग)

1- अनन्या मिश्रा “वीरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक किदवई नगर
2- आशना अरोड़ा “चिंतल स्कूल
3- अंकिता त्रिवेदी “एस जे एजुकेशन सेंटर
4- अवनी सिंह “चिंतल स्कूल
5- अनन्या अवस्थी “विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक किदवई नगर

(स्टैंड बाय )
1संस्कृति अग्रवाल व 2आरोही गुप्ता विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक किदवई नगर
3- अनन्या गौर “सेंट मैरी ऑर्थोडॉक्स
4- आध्या पांडे “चिंतल स्कूल
5- राधिका जालान “स्वराज इंडिया

(14 वर्ष से कम बालक वर्ग)
1- चिन्मय पाल , 2-ईशान वाल, विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक
3- प्रशांत द्विवेदी “चिंतल स्कूल
4- यस बाजपेई “विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक
5- शिखर कश्यप “चिंतल स्कूल

(स्टैंड बाय )

1- दिगांतर गुलाटी , व 2-अथर्व सोनवानी “वीरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक
3- लव साहू “आर जी एकेडमी
4- रितु पूरन सिंह राजावत “सेंट मैरी ऑर्थोडॉक्स
5- अरथम दुबे “डॉक्टर ब्रिज किशोरी दुबे

बच्चों में दिखा जबर्दत्स उत्साह।

 

प्रिंसिपल ने भी दिखाई अपने खेल की क्षमता।

 

Leave a Comment