कानपुर। डीएवी ग्राउंड पर मंगलवार को डॉ. नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट लीग का फाइनल रामकली इकबाल बहादुर क्रिकेट एकेडमी और वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
रामकली इकबाल बहादुर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर्स में सभी विकेट खोकर महज 97 रन बनाए। जवाब में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आईएम रोहतगी व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ खिलाव व समाजसेवी मो. याकूब ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार देवांश स्वरूप को वरिष्ठ खिलाड़ी रवि सक्सेना ने प्रदान किया, जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार रॉबिन सिंह को वरिष्ठ खिलाड़ी शम्स जाफर ने पुरस्कृत किया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार विकास कुमार को वरिष्ठ खिलाड़ी इंदरजीत सोनकर ने प्रदान किया। टूर्नामेंट सचिव एहसान इमरान ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संजीव शर्मा, परवेज अहमद (जानी), मो फरीद व राहुल उपस्थित रहे। मनोज कुरील ने मंच का संचालन किया।