- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग निर्णायक के रूप में मिली मान्यता
कानपुर, 28 दिसंबर।
योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए विभव प्रताप सिंह ने Yoga Council of Asia™ (YCA) द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर “Asian Yoga Judge – ‘A’ Grade” की प्रतिष्ठित योग्यता अर्जित की है। यह उपलब्धि उनके गहन योग ज्ञान, तकनीकी दक्षता और अंतरराष्ट्रीय योग मानकों की समझ को प्रमाणित करती है।
प्रमाण पत्र प्रदान
योग काउंसिल ऑफ एशिया™ द्वारा विभव प्रताप सिंह को Certificate of Achievement प्रदान किया गया, जो उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतियोगिताओं में निर्णायक (Judge) के रूप में कार्य करने की योग्यता प्रदान करता है। यह परीक्षा YCA के आधिकारिक मार्गदर्शन में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी।
प्रमाण पत्र का विवरण
जारी करने वाली संस्था: Yoga Council of Asia™ (YCA)
प्रमाण पत्र का प्रकार: Certificate of Achievement
प्रमाण पत्र धारक: विभव प्रताप सिंह
उपाधि/ग्रेड: Asian Yoga Judge – ‘A’ Grade
परीक्षा का माध्यम: ऑनलाइन
जारी करने की तिथि: 26 दिसंबर 2025
अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता: प्रो. डॉ. डी. एस. लिंगम पिल्लै आचार्य
(President – Yoga Council of Asia)
बधाइयों का तांता
इस उपलब्धि पर योग जगत के वरिष्ठ विशेषज्ञों, प्रशिक्षकों एवं शुभचिंतकों ने विभव प्रताप सिंह को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जगदीश नारायण (उपाध्यक्ष), महासचिव शोभित पांडे सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।