वत्सल सिंह की फिरकी के जादू से ट्रिडेंट ने दर्ज की शानदार जीत

 

 

 

  • संडे क्रिकेट लीग सीजन 22 में मूनलाइट क्रिकेट क्लब को 106 रनों से हराया
  • वत्सल सिंह ने अपने स्पेल में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए

 

कानपुर, 19 अक्टूबर।

संडे क्रिकेट लीग सीजन 22 में रविवार को खेले गए मुकाबले में ट्रिडेंट 11 ने शानदार खेल दिखाते हुए मूनलाइट क्रिकेट क्लब को 106 रनों से पराजित कर दिया। टीम की जीत के नायक रहे वत्सल सिंह, जिन्होंने अपनी घातक फिरकी गेंदबाज़ी से विरोधी टीम की बल्लेबाज़ी ध्वस्त कर दी।

देव और फहीम की बल्लेबाज़ी से खड़ा हुआ मजबूत स्कोर

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ट्रिडेंट 11 ने 25 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। टीम के लिए देव ने 47 और फहीम ने 43 रन की उपयोगी पारियाँ खेलीं। मूनलाइट की ओर से सचिन और कलीम ने दो-दो विकेट झटके।

वत्सल सिंह की फिरकी से ढही मूनलाइट की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मूनलाइट क्रिकेट क्लब की टीम वत्सल की घूमती गेंदों के आगे टिक नहीं सकी और सिर्फ 10.5 ओवर में 61 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए मोहिब अंसारी ने 18 रन बनाए, जबकि रवि ब्रावो ने 14 रनों का योगदान दिया।
ट्रिडेंट के फिरकी गेंदबाज़ वत्सल सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

मैन ऑफ द मैच बने वत्सल सिंह

अपने अद्भुत गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए वत्सल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनकी फिरकी ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को पूरी तरह भ्रमित कर दिया और टीम को बड़ी जीत दिलाई।

Leave a Comment