योग दिवस पर प्रोटोकाल के अतिरिक्त विभिन्न योग गतिविधियों का आयोजन

 

कानपुर, 21 जून। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, वायु सेना स्थल चकेरी कानपुर में डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन कानपुर के समन्वय से विद्यालय के बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योगा प्रोटोकाल करवाया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास से पहले प्राचार्य मनोज वर्मा, उप प्राचार्य कृष्ण गोपाल शुक्ल, डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव राघवेंद्र दीक्षित, सह सचिव अमित योगी व अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर योग समारोह का प्रारम्भ किया। योगाचार्य अमित योगी व उनके सहयोगियों ने योग प्रोटोकाल का नेतृत्व किया व बच्चों के उत्साह वर्धन व योग में जागरूकता लाने के लिए रंगारंग दीप योग सहित तमाम फार्मेशन का लयबद्ध प्रदर्शन किया। निष्ठा गोस्वामी ने स्वयं व समाज के लिए योग विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये, वहीं विभु राज ने योग से संबंधित संस्कृत श्लोकों व उनका भावार्थ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अश्वनी कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीलम त्यागी, सुभावना भामा, मंजू मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद,मीनाक्षी रावत, राम जी, ठाकुर रवि सिंह, मनोज तोमर, ओ पी सागर, एस के द्विवेदी, संजय दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment