- 500 बच्चों ने लिया भाग, 154 हुए पुरस्कृत
Kanpur 14 November: बाल दिवस के अवसर पर, 14 नवंबर को बाल भवन, फूलबाग में खेलकूद, चित्रकला, समूहगान और विज्ञान मॉडल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कानपुर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 500 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष मा. राजीव महाना ने अपने करकमलों से 154 बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अर्चना तिवारी ने बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, और संचालन का कार्य डॉ. अविनीश अहेरवार ने किया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता
इस कार्यक्रम में बच्चों की कला और प्रतिभा का प्रदर्शन देखने लायक था। विभिन्न श्रेणियों में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रहे:
चित्रकला (जूनियर वर्ग): प्रथम – अनुष्का (सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज), द्वितीय – रिसिका पाण्डेय (BNSD शिक्षा निकेतन), तृतीय – हिमानी (BNSD शिक्षा निकेतन)।
चित्रकला (सीनियर वर्ग): प्रथम – आकर्षित वर्मा (पं. दीनदयाल स्कूल), द्वितीय – विजय अवस्थी (BNSD शिक्षा निकेतन), तृतीय – नित्य निगम (पं. दीनदयाल स्कूल)।
विज्ञान मॉडल (जूनियर ग्रुप): प्रथम – दीनदयाल स्कूल, द्वितीय – गुरुकुल स्टेप, तृतीय – RK मेमोरियल स्कूल, N2 रोड।
विज्ञान मॉडल (सीनियर ग्रुप): प्रथम – BNSD शिक्षा निकेतन, द्वितीय – GNK विद्या, तृतीय – ज्ञान भारती स्कूल।
समूहगान (जूनियर वर्ग): प्रथम – दीनदयाल स्कूल, द्वितीय – महेश्वरी स्कूल।
समूहगान (सीनियर वर्ग): प्रथम – दीनदयाल स्कूल, द्वितीय – BNSD शिक्षा निकेतन, तृतीय – GNK।
विशेष सम्मानित विद्यार्थी
इसके अतिरिक्त, TEC के सचिव अविचल पाठक की देखरेख में मिक्स मार्शल आर्ट कक्षा के श्रेया सिंह, सान्या अंसारी, अवंतिका मिश्रा, राघव तिवारी, अविरल पाठक, देवांश और हर्पित को पदक देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष गोपी ओमर, संयुक्त मंत्री पुरुषोत्तम मालपानी, कोषाध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी, हरिभाऊ खाण्डेकर, चित्रकला संयोजक डॉ. कल्पना गौर, समूहगान संयोजक श्री आनंद गुप्ता, विज्ञान मॉडल संयोजक श्री कुंदनलाल एवं विनोद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।