- अंडर-20 स्टेट फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन, कानपुर के विहान खन्ना बने मैन ऑफ द मैच
- 21 अप्रैल को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
कानपुर, 19 अप्रैल। पंडित दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय परिसर में चल रही अंडर-20 स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। सेमीफाइनल की दौड़ में वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर ने अपनी जगह पक्की कर ली है।
वाराणसी ने सहारनपुर को 4-0 से दी मात
प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में वाराणसी की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सहारनपुर को 4-0 से पराजित किया। वाराणसी की ओर से आशीष, आसिफ, अभिषेक और करुणेश ने शानदार गोल किए और टीम को सीधे फाइनल में पहुंचा दिया।
गोरखपुर ने लखनऊ को हराया 1-0 से
दूसरा मुकाबला गोरखपुर और लखनऊ के बीच खेला गया, जो काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। मैच के 42वें मिनट में गोरखपुर की ओर से अमृतांशु ने एकमात्र गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई और सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
कानपुर ने अयोध्या को 2-0 से हराया, विहान बने स्टार
अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कानपुर ने अयोध्या को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। निर्धारित समय तक कोई गोल न हो पाने के कारण मैच अतिरिक्त समय में गया, जहाँ शिवम पांडे और विहान खन्ना ने शानदार गोल किए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विहान खन्ना को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
फाइनल 21 अप्रैल को, सम्मानित होंगी विजेता टीमें
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 21 अप्रैल को खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में वीएसएसडी कॉलेज की सचिव श्रीमती नीतू सिंह मुख्य अतिथि होंगी, जबकि उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।