दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा की वंशिका सिंह CBSE ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित

 

 

 

 

  • जोनल स्तर पर प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

कानपुर, 2 सितंबर।

दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा की छात्रा वंशिका सिंह ने हाल ही में आयोजित जोनल लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन CBSE ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

विद्यालय परिवार की शुभकामनाएं

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा ने वंशिका को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्पोर्ट्स हेड शशि रतन शुक्ला ने भी इस सफलता को विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया।

इटावा में होगी राष्ट्रीय चैंपियनशिप

कोच सतीश कुमार ने जानकारी दी कि यह नेशनल चैंपियनशिप आगामी 3 से 7 सितंबर तक इटावा स्थित Amneev Vision School में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे।

Leave a Comment