यूपी के आईपीएल का आगाज 30 से, 16 सितंबर को होगा फाइनल

 

 

  • उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने की यूपी टी-20 लीग के शेड्यूल की घोषणा
  • 18 दिन चलेगी टी-20 लीग, नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग 

 

कानपुर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त 2023 से होने जा रहा है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 16 सिंतबर 2023 को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। रोमांच से भरपूर यह टूर्नामेंट 18 दिनों तक चलेगा।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी 6 टीमें 
लीग के शुरू होने के साथ ही इसका रोमांच फैंस को अपनी ओर आकर्षित करेगा। साथ ही इससे राज्य की उभरती प्रतिभाओं को निखारने और क्रिकेट मानकों को ऊपर ले जाने में भी मदद मिलेगी। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों – वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ और नोएडा का प्रतिनिधित्व करने वाली 6 टीमें शामिल होंगी।

“हम यूपी टी-20 को दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। सभी फ्रेंचाइजी को मेरी हार्दिक बधाई.” मैं बेहद उत्साहित हूं कि यूपीसीए यूपी टी-20 के साथ आगे बढ़ा है। यह लीग युवा प्रतिभाओं को चमकने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर है, जो उत्तर प्रदेश को हमारे देश के लिए क्रिकेट कौशल का भंडार बनने के लिए प्रेरित करता है.”
देवेन्द्र सिंह चौहान, चेयरपर्सन यूपी टी-20 लीग

फ्रेंचाइजी की हो चुकी है नीलामी
16 अगस्त 2023 को लखनऊ में यूपी T20 के लिए फ्रेंचाइजी की नीलामी हो चुकी है, जिसमें 6 शहरों की रूपरेखा दी गई है जिनके अधिकार 5 साल की अवधि के लिए बोलीदाताओं के पास हैं। इसमें विमल ग्रुप ने कानपुर टीम, जेके सीमेंट ने वाराणसी टीम, गौर सन्स ने गोरखपुर टीम, इकाना ग्रुप ने लखनऊ टीम, यूफ्लैक्स ने नोएडा टीम, एविएशन स्टॉर ने मेरठ टीम को खरीदा है।

जल्द होगी प्रसारण डिटेल की घोषणा
बता दें कि यूपीटी20 के लिए प्रसारण विवरण और टीम संयोजन की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी, जिससे क्रिकेट लीग को लेकर उत्साह और बढ़ जाएगा.

“यूपी टी-20 सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है। यह उत्तर प्रदेश के क्रिकेट कौशल को निखारने करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा। हमारा उद्देश्य राज्य को टैलेंटेड खिलाड़ियों के लिए एक प्रमुख पोषण स्थल के रूप में विकसित करना है, जो खेल की दुनिया में इसकी अपार क्षमता को रेखांकित करता है। हम इस टूर्नामेंट के माध्यम से प्रशंसकों को जोड़ने की उम्मीद करते हैं।
अरविंद श्रीवास्तव, सचिव, यूपीसीए

Leave a Comment