केएसएस इंटरस्कूल चेसः 4 अंक लेकर 4 टीमें शीर्ष पर पहुंचीं

 

 

  • बालिका वर्ग में दो राउंड के बाद हरमिलाप मिशन स्कूल, श्रीराम पब्लिक स्कूल, आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल और डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर उन्नाव की टीमों ने जुटाए 4-4 अंक, यूपी किराना सेवा समिति व न्यू किंग्सटन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिले 3-3 अंक 

कानपुर। जेडी एजुकेशन सेंटर, अर्रा कानपुर में शुक्रवार को केएसएस अंतर विद्यालय ( जोन बी) शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कुल 5 राउंड वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग में दो राउंड के मुकाबले खेले गए, जिसमें हरमिलाप मिशन स्कूल, श्रीराम पब्लिक स्कूल, आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल और डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर उन्नाव की टीमें 4-4 अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर रहीं। वहीं यूपी किराना सेवा समिति व न्यू किंग्सटन सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3-3 अंक प्राप्त करने में सफल रहीं। शेष 3 राउंड के मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे।

19 सीबीएसई स्कूल की टीमों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में “केएसएस” ( कानपुर सहोदय स्कूल) से संबंधित 19 सीबीएसई स्कूल ( कानपुर साउथ जोन बी ) की टीमें भाग ले रही हैं। इसके पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन श्री राम एजुकेशन सेंटर की प्रधानाचार्या व प्रतियोगिता की ऑब्जर्वर डॉक्टर प्रतिभा अस्थाना ने सफेद मोहरों से शतरंज खेल कर किया। सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन दिलीप श्रीवास्तव एवं जेडी स्कूल की प्रधानाचार्या वनिता सक्सेना ने दीप प्रज्वलित किया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम व गीत प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता की चीफ ऑर्बिटर कुसुम शर्मा है, जबकि सहायक आरबीटर कमल खेमानी, रिंकी शुक्ला, जितेंद्र शर्मा, ऋषभ कुमार व पवन हैं।

तस्वीरों में देखिए प्रतियोगिता की झलक…


Leave a Comment