- सिहान सुनील श्रीवास्तव कराटे चैंपियनशिप में जज व रेफरी की भूमिका निभाएंगे
कानपुर, 7 जून। 8 और 9 जून को उदयपुर में होने वाली नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की कानपुर टीम शुक्रवार को चैंपियनशिप के लिए रवाना हो गई। सभी खिलाड़ी काता व कुमिते मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 8 और 9 जून को होने वाली नेशनल कराटे चैंपियनशिप मे सिहान सुनील श्रीवास्तव (नेशनल फेडरेशन से ए ग्रेड रेफरी व जज) कराटे चैंपियनशिप में जज व रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से हैं
सिद्धांत श्रीवास्तव, आयुष चौधरी, एकांश कश्यप, आशीष अवस्थी
टीम कोच: राहुल कटिहार
टीम मैनेजर: सुमित कश्यप