उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो को मिला अध्यक्ष और फिर मिली मान्यता

गुरुवार का दिन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के लिए बना ऐतिहासिक

कानपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। उसे तीन-तीन बड़ी राहतें मिलीं। एक तरफ, जहां डॉ. सैयद रफत रिजवी को संघ के चेयरमैन पद पर मनोनीत किया गया तो वहीं उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन को संपूर्ण मान्यता प्रदान कर दी। यही नहीं, उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय ने उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ को ताइक्वांडो खेल के लिए एक मात्र संस्था और खेल के लिए अधिकृत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह फौजदार, उपाध्यक्ष दीपक चौरसिया, मोहम्मद नदीम, मोहित, मयंक, कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन से महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, सह सचिव सत्येंद्र सिंह यादव, प्रयाग सिंह, पवन सूर्यवंशी, धर्मेश कुमार, ज्योति, सुशांत गुप्ता ने बधाई दी।

Leave a Comment