उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप: वैष्णवी, आकृति, देव नेहरा व यश कुमार सहित कई विजेताओं ने गोल्ड पर किया कब्जा

 

 

  • दूसरे दिन कैडेट और जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने दिखाई दमदार फॉर्म, विजेताओं को सम्मानित किया गया
  • सोमवार को सीनियर वर्ग के होंगे मुकाबले, समापन समारोह में घोषित होगी उत्तर प्रदेश टीम
  • प्रतियोगिता में इलेक्ट्रॉनिक सेंसर तकनीक का किया गया उपयोग

 

Kanpur 12 April: उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को जूनियर और कैडेट वर्ग के मुकाबले खेले गए, जिसमें प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।

मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार एवं विशिष्ट अतिथि श्री विकाल सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। संचालन आकाश मिश्रा ने किया।

प्रतियोगिता इलेक्ट्रॉनिक सेंसर तकनीक के जरिए खेली जा रही है जिससे खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा रही है।

महिला वर्ग में प्रमुख विजेता:

Vaishnavi Chaudhary (Lucknow SAI) ने 55-59 किग्रा जूनियर वर्ग में गोल्ड जीतकर लखनऊ का मान बढ़ाया।

Aakriti (Ghaziabad) ने 29-33 किग्रा कैडेट वर्ग में गोल्ड पर कब्जा जमाया।

Tanishka Pal (Sitapur) ने 37 किग्रा और अंडर-41 किग्रा दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन कर दो गोल्ड अपने नाम किए।

Harshita Deol (Ghaziabad) ने अंडर-55 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

पुरुष वर्ग में दमदार प्रदर्शन:

Om Mishra (Kanpur) ने 45-49 किग्रा कैडेट बॉयज में गोल्ड मेडल जीता।

Yash Kumar (Etah) और Harshit Baghel (Agra) ने क्रमशः 63-68 किग्रा और अंडर-63 किग्रा जूनियर वर्ग में बाज़ी मारी।

Prince Kanojiya (Lucknow) ने अंडर-59 किग्रा में गोल्ड पर कब्जा किया।

Shyam Jaiswal (Prayagraj) ने कैडेट +65 किग्रा में गोल्ड हासिल किया।

पैरा कैटेगरी के विजेता:

Dev Nehra (Meerut) ने 58 किग्रा, Yash Kumar (Auraiya) ने 63 किग्रा, और Sumit Kumar (Agra) ने 70 किग्रा में गोल्ड मेडल जीतकर विशेष उपलब्धि दर्ज की।

आगामी कार्यक्रम:

सोमवार को सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। समापन समारोह शाम 6 बजे होगा, जिसमें विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और नाशिक में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा भी की जाएगी।

Leave a Comment