- नेशनल डेड लिफ्ट चैंपियनशिप में महिला वर्ग की चैंपियनशिप ट्रॉफी पर किया कब्जा, पुरुष वर्ग में मिला तीसरा स्थान
- यूपी टीम ने कुल 14 गोल्ड, 15 रजत एवं 10 कांस्य पदक प्राप्त किए
कानपुर, 12 जून। 7 से 11 जून तक दिल्ली में संपन्न हुई नेशनल सब जूनियर, जूनियर एवं नेशनल डेड लिफ्ट चैंपियनशिप 2024 में उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सब जूनियर, जूनियर पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। दोनों ही वर्गों में उत्तर प्रदेश टीम सर्वाधिक पदक प्राप्त कर चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रही। वहीं नेशनल डेड लिफ्ट चैंपियनशिप में महिला वर्ग की चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया तथा पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश टीम तीसरे स्थान पर रही कुल 14 गोल्ड एवं 15 रजत एवं 10 कांस्य पदक प्राप्त किए।
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में बालिका वर्ग के अंतर्गत सृष्टि यादव, पूनम सिंह, नैंसी कटिहार, दिवाकर, गुनगुन, सोनू शर्मा, अंजलि गॉड, प्रिंसी कटिहार, अनीता देवी, पुष्पा चार, दीपिका संखवार हैं तो पुरुष वर्ग में अभिषेक भारद्वाज, अभिषेक कटिहार, शोभित, दिव्य कटियार, राहुल तिवारी, आलोक गुप्ता, लखविंदर, चंद्रवीर सिंह शामिल हैं। वहीं रजत पदक प्राप्त करने वाली महिला खिलाड़ियों में श्रेया गौर, जिज्ञासा, कशिश चौधरी, पुरुष वर्ग में लखविंदर, अभय सिंह, यश, राज गंगवार, डॉक्टर संस्कार त्यागी, वासु राघव, अनुराग रहे। कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में शिवानी वर्मा, सिया यादव, हेमा रस्तोगी, आलोक गुप्ता, सोनू यादव, अनमोल, आदित्य सिंह सम्मिलित रहे।
टीम की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश शुक्ला, उपाध्यक्ष रूमित सिंह सागरी, राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, मनीष मिश्रा, सुधांशु आर्य, अनिल कुशवाहा, विजय कुमार, सौरभ गौर, धीरेंद्र सिंह, राजधार मिश्रा, राकेश तिवारी, पूनम तिवारी, मधु सिंह आदि ने बधाई दी। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव और भारतीय पावरलिफ्टिंग महासंघ के संयुक्त सचिव राहुल कुमार शुक्ला ने दी।